City Post Live
NEWS 24x7

JDU नेताओं ने जमकर साधा उपेन्द्र कुशवाहा पर निशाना.

कहा- सावधान रहें, फूट डालने की हो रही साजिश, उनके मुंह पर पोती जाएगी कालिख .

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :कहने के लिए तो आज भी उपेन्द्र कुशवाहा JDU के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं लेकिन जिस तरह से उनका बयान आ रहा है और JDU के नेता उनके ऊपर निशाना साध रहे हैं लगता है उपेंद्र कुशवाहा JDU से बाहर हो चुके हैं.JDU प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को जगदेव जयंती समारोह में कुछ JDU नेताओं ने उपेंद्र का नाम लेकर तथा कुछ ने इशारे-इशारे में निशाना साधा.इनमें उनके समुदाय से आने वाले नेता भी शामिल हैं.

सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का मन इधर-उधर हो रहा है. कुशवाहा समाज के लोग नीतीश कुमार के साथ हैं. वे कह रहे हैं कि संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर नीतीश कुमार ने उन्हें झुनझुना थमा दिया. ऐसा है तो वह क्यों नहीं इस झुनझुने को पार्टी के नेता को दे देते हैं, जो कुशवाहा समाज के हैं. उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री ने पहली बार विधायक बनने पर ही विधानसभा में विरोधी दल का नेता बना दिया था. राज्यसभा भी भेजा. दरअसल, वह पार्टी को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं.

JDU सांसद महाबली सिंह ने इशारे-इशारे में कहा कि हमारे पार्टी के एक नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अंगुली उठा रहे हैं. सियार शेर की खाल ओढ़कर कहे कि हम शेर हैं तो वह शेर नहीं हो सकता, सियार ही रहेगा. वह किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं.समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भी इशारे में कहा कि कुछ नेता भगवान भरोसे काम कर रहे हैं. बहकाने वाले लोगों से सावधान रहना है. पूर्व विधायक रामसेवक सिंह ने कहा कि इधर-उधर करने वाले नेता के मुंह पर कालिख पोती जाएगी.

पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा ने भी कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. मंत्री जयंत कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा का नाम लिए बगैर कहा कि दल के नेता के रूप में वह ऐसा व्यवहार कर रहे हैं कि आपस में ही फूट हो जाए. पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार पर सुनियोजित तरीके से हमले का प्रयास हो रहा है.संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ जिस तरह से JDU के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है लगता नहीं है उपेन्द्र कुशवाहा JDU में हैं और उनके संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष होने का कोई मतलब रह गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.