सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में जुबानी वार का सिलसिला जारी है. कोई भी नेता अपनी विपक्ष की पार्टियों पर तंज कसने से चूकते नहीं हैं. इसी बीच जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने सीधा तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद को अपना निशाना बनाया और तेजस्वी यादव के खिलाफ कहा कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है.
इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर एक विडियो शेयर करने के साथ-साथ लालू यादव को पत्र भी लिखा. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. और उनसे सवाल भी किया है. नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव से आग्रह किया है कि वे स्पष्ट करें कि महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के नीचे 5 दिसंबर को चार्जशीटेड तेजस्वी यादव ने जो संकल्प लिया था उसे 8 दिसंबर को दोहराने की बात की थी. लेकिन तेजश्वी यादव पूरे भारत बंद के दौरान गायब रहे. नीरज कुमार ने लालू यादव से सवाल किया कि तेजस्वी यादव कहां विलुप्त थे ? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप (लालू प्रसाद) परिवार के सदस्य है तो आपको मालूम होना चाहिए को वह कहां गायब हो जाते हैं.
इस तरह नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद पर ज़बरदस्त तंज कसा है. बता दें कि कल भारत बंद किया गया था लेकिन इस दौरान तेजस्वी यादव अनुपस्थित रहे. वे कहीं भी जनता के बीच और प्रदर्शन के दौरान नहीं दिखे थे.
Comments are closed.