सेना की बहाली में जाति और धर्म पूछे जाने से भड़के JDU नेता उपेन्द्र कुशवाहा.
केंद्र सरकार पर हमलावर हुए उपेंद्र कुशवाहा, माँगा केन्द्रीय रक्षा मंत्री से स्पष्टीकरण .
सिटी पोस्ट लाइव :सेना बहाली में जाति और धर्म पूछे जाने को लेकर जेडीयू (JDU) के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) नाराज हैं.उन्होंने देश के रक्षा मंत्री से स्पष्टीकरण माँगा है.उपेन्द्र कुशवाहा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से इसपर स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को या सेना से जुड़े किसी अधिकारी को इसके बारे में बताना चाहिए.
सेना भर्ती में जाति और धर्म का कॉलम देखने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा का पारा गर्म है.उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की जाति जानने की जरूरत तब पड़ती है जब उसके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सरकार विशेष अवसर दे. या उसके आधार पर लोगों को सुविधा मिल रही है, लेकिन सेना में तो ऐसा है नहीं. वहां तो आरक्षण जैसी कोई बात नहीं है तो इस परिस्थिति में जाति जानने का क्या औचित्य हो सकता है? यह बात मुझे समझ नहीं आ रही है. क्या सच और क्यों जाति के बारे में पूछा जा रहा है ये तो संबंधित अधिकारी हैं वो बताएंगे. हमने तो राजनाथ सिंह से भी आग्रह किया है कि इसके बारे में बताना चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि देश में कोई भी संस्था है तो वहां सोशल रिफ्लेक्शन होना चाहिए. हमारे समाज में विविधता है. सब लोगों को इसका अहसास होना चाहिए कि हम लोग भी कुछ हैं. फिलहाल सेना में जब आज की तारीख में ऐसी सुविधा है ही नहीं तो भर्ती में जाति पूछने का क्या मतलब है? इसके पीछे क्या मंशा है? जो लोग भर्ती होंगे वो देश की सेवा करेंगे. ऐसे में जाति पूछकर और धर्म पूछकर आखिर क्या दिखाना चाहते हैं? इसका सदुपयोग तो कुछ भी नहीं है. जाति और धर्म जानकर दुरुपयोग तो हो सकता है. इस पर मैं आरोप नहीं लगा रहा, लेकिन आशंका तो हो सकती है.
दूसरी ओर तेजस्वी यादव की ओर से बीते सोमवार को दिए गए बयान पर कि नित्यानंद राय आरजेडी में शामिल होना चाहते थे. बीजेपी में उनका मन नहीं लगता है. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दोनों के बीच क्या बात हुई, उन्होंने क्या बात की, लेकिन ऐसा तो होता ही है. चुनाव के समय या ऐसे तो आपस में लोग बात करते ही हैं. हालांकि यह ठीक नहीं है कि जो बात की जाए उसे इस तरह से सार्वजनिक किया जाए. वहीं अंतिम एक सवाल पर कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना है तो क्या आप लोग होंगे? इसपर कहा कि अभी ऐसे सवालों के जवाब के लिए इंतजार करना होगा.
Comments are closed.