सिटी पोस्ट लाइव : देशभर में कोरोना का कहर जारी है.बिहार में कोरोना कहर ढाए हुए है.आम और खास कोई भी इसके संक्रमण से बच नहीं पाया है.बिहार में राजनीतिक गलियारे में भी कोरोना का कहर लगातार सामने आ रहा है.RJD के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना से संक्रमित होने के बाद पटना एम्स में भर्ती हैं.बीजेपी का दरभंगा जिले का एक विधायक संक्रमित है.आज JDU के एक नेता की कोरोना से मौत की खबर सामने आ रही है. खर क्या आम-क्या खास, हर लोग तेजी से इसकी जद में आ रहे हैं. पटना के एनएमसीएच अस्पताल में ईलाज करवा रहे JDU नेता की मौत हो गई है.
कोरोना से बिहार में किसी नेता की मौत का ये पहला मामला है.मृतक JDU नेता सुनील कुमार उर्फ मुन्ना को 10 दिन पहले एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था.इलाज के दौरान बुधवार की देर रात उनकी मौत हो गई. मृतक सुनील कुमार उर्फ मुन्ना पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. वे फतुहा के रहने वाले थें और पटना के बाकरगंज इलाके में उनका दुकान भी है. बिहार में कोरोना से किसी भी नेता का पहला मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है.
Comments are closed.