City Post Live
NEWS 24x7

RJD पर केसी त्यागी का हमला, बोले- लालू के घर-ऑफिस से तय होती थी फिरौती

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

RJD पर केसी त्यागी का हमला, बोले- लालू के घर-ऑफिस से तय होती थी फिरौती

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर जारी विपक्ष के हमले का जेडीयू ने तगादा जबाब दे दिया है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने लालू यादव और राबड़ी देवी पर बड़ा आरोप लगाया है. केसी त्यागी ने  जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने लालू फैमिली पर तगड़ा हमला कर दिया है. केसी त्यागी ने कहा कि मौजूदा सुशासन राज जंगलराज की तरह नहीं है, जहां अपराध का बोलबाला था. उन्होंने कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल में उनके आवास और कार्यालय से अपराधियों को बचाने का काम होता था. वहीँ पर फिरौती की रकम भी तय होती थी.

उन्होंने साफ-साफ कहा कि नीतीश सरकार मेंअपराधियों के खिलाफ कारवाई करती है. यह सरकार किसी न तो बचाती है और ना ही किसी को फंसाती है. उनकी सरकार ने ही भागलपुर सृजन कांड मामले का उद्भेदन किया.मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले का खुलासा सरकारी रिपोर्ट के जरिये ही हुआ. दोनों मामलों में सरकार ने कारवाई की .सबको जेल भेंजा और सीबीआई जांच की सिफारिश की. उन्होंने अपराधियों को चेताते हुए कहा कि कोई भी अपराधी चाहे किसी भी जाति का हो और कितना भी बड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जायेगा.

केसी त्यागी ने जदयू को पिछड़ी जातियों का पक्षधर बताते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे षड्यंत्र में लगे हैं, जो संगठित हो रहे गरीब जातियों को कमजोर करने में लगे हैं. वहीं, कुशवाहा जाति को लेकर उन्होंने कहा कि ये भी समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कुछ भी नहीं बोला. सवर्ण सेना द्वारा बीजेपी नेताओं के विरोध पर उन्होंने कहा कि इससे 2019 के चुनाव में एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. केसी त्यागी ने कहा कि तात्कालिक तौर पर कुछ सवालों को लेकर नाराजगी हो सकती है. इसे हमलोग दूर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने सीट शेयरिंग पर यह कोई समस्या नहीं है. जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.केसी त्यागी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है और केंद्र में मोदी का कोई जोड़ नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.