सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अल्पसंख्यक समाज को रिझाने मे जुटा है.गौरतलब है कि बिहार में 15 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं. मुस्लिम वोटरों को रिझाने के लिए शुरू से ही नीतीश कुमार विशेष रणनीति पर काम करते रहे हैं. NRC और NPR जैसे मुद्दे के बीच नीतीश कुमार ने सदन में NRC और NPR जैसे मुद्दे पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर RJD और कांग्रेस को झटका देने की कोशिश कर चुके हैं. अगर नीतीश कुमार आज BJP के साथ नहीं होते तो 100 फीसदी मुस्लिम वोट पर उनका कब्ज़ा तय था. लेकिन BJP के साथ रहते हुए अल्पसंख्यकों के लिए विशेष करनेवाले नीतीश कुमार किस हदतक मुस्लिम समाज का समर्थन हाशिल कर पायेगें बता पाना मुश्किल है.
जेडीयू के मुस्लिम लीडर और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के MLC खालिद अनवर की अगुवाई में मुसलमानों की तरक्की में नीतीश कुमार का किरदार नाम से वर्चुअल कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया. इस वर्चुअल कॉन्फ़्रेन्स में बिहार के तमाम जिलों से खासकर मुस्लिम बहुल इलाके से बड़ी संख्या में जेडीयू के मुस्लिम नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े. इस दौरान जेडीयू के मुस्लिम विधायक मास्टर मुजाहिद और नौशाद आलम भी थे.
इस सम्मलेन में नीतीश कुमार के मंत्रियों ने अल्पसंख्यकों के लिए किये गए नीतीश के कामों को गिनाया.उन्हें ये बताया कि पहले मुसलमानो के लिए मात्र 17 करोड़ का बजट हुआ करता था लेकिन आज वही बजट 2200 करोड़ तक पहुंच गया है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के शासन काल में मुस्लिम समुदाय के लिए विकास का जितना कार्य किया उतना आज तक किसी ने नहीं किया लेकिन बावजूद इसके मुस्लिम समुदाय ने उन्हें उतना सहयोग नही दिया. इसके पहले की सरकार ने मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक बना कर रखा था लेकिन नीतीश कुमार में मुस्लिमों को कभी वोट बैंक नहीं माना.
बिहार के सूचना जन सम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुस्लिम धर्म में शराब, अवैध कमाई को हराम माना गया है. नीतीश कुमार ने शराब बंदी करवा कर मुस्लिम धर्म के लिए कितना बड़ा काम किया. पिछली सरकार में मुस्लिम समुदाय के विकास के नाम पर मात्र क़ब्रिस्तान की घेराबंदी ही कराई जाती थी लेकिन आज मुस्लिम महिलाएं हो, मुस्लिम युवा हो, बच्चियां हो तालीम से लेकर रोजगार तक की व्यवस्था कराई गई है.
वर्चुअल कॉन्फ़्रेन्स के आयोजन करने वाले JDU MLC खालिद अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार के राज आने से पहले मुस्लिम समुदाय का क्या हाल था. मुस्लिम युवाओं में बेरोजगारी चरम पर थी. दहशत के साए में मुस्लिम रहते थे लेकिन नीतीश कुमार ने अपने शासन काल में मुस्लिम समाज के विकास के कई ऐसे कार्य किए जिसकी वजह से आज मुस्लिम समाज तेजी से आगे बढ़ रहा है. जब से नीतीश कुमार ने सत्ता सम्भाला है कोई भी ऐसा विवादास्पद मुद्दा बिहार में हावी नहीं हो पाया जिसे लेकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. NRC और NPR जैसे मुद्दे पर भी नीतीश कुमार ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है.
Comments are closed.