आरजेडी-जेडीयू के बीच अब पोस्टर वार, तेजस्वी के पोस्टर पर जेडीयू ने किया पलटवार
सिटी पोस्ट लाइवः 2020 की शुरूआत से हीं आरजेडी और जेडीयू के बीच सीधी सियासी लड़ाई चल रही है। कोरोना संकट से पहले सिलसिलेवार तरीके से जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार चलता रहा है और इन पोस्टरों की वजह से बिहार की राजनीति खूब गर्म रही है। कोरोना संकट के दौरान गर्माहट कम होती दिखायी दे रही थी लेकिन संकट के दौरान में यह जंग और तेज हो गयी है। अब सोशल मीडिया पर पोस्टर वार शुरू हो गया है।
पहले तेजस्वी यादव ने जेडीयू-बीजेपी को लेकर एक पोस्टर ट्वीट किया जिस पर जेडीयू ने पलटवार किया है। तेजस्वी ने बिहार का मूड बताते हुए जो पोस्टर पोस्ट किया उस पर लिखा है-‘ भैया मैंने तो सोच लिया है, अबकी बार चुनाव में गांव के बाहर ये बोर्ड लगाना है। बीजेपी-जेडीयू वाले वोट मांगने गांव के अंदर ना आएं, जो जहां है वही रहे।’
तेजस्वी के इस पोस्टर पर पलटवार करते हुए जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘कोरोना महामारी के बीच राजद के मन में चुनाव की बात वाकई शर्मनाक..!!अटल जी की एक पंक्ति याद आ रही हैः-‘सरकारें आएंगी, जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी मगर यह देश रहना चाहिए।’ तेजस्वी जी एफबी पर ये फोटो डालते वक्त आपके उंगली जरूर थरथराए होंगे. बिहार का मूड अभी बस सेवा है।’
Comments are closed.