सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में NDA के भीतर कलह मची हुई है. भले पार्टी के नेता ऐसा कुछ नहीं है, संगठन मजबूत होने की बात कहती हो. लेकिन पार्टी के अंदरखाने का हाल क्या है, आप इस बात से लगा सकते हैं कि कल जहां मुख्य महा सचिव सीपी ठाकुर ने भाजपा को अटल धर्म की शिक्षा दी थी, तो अब जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कह दिया कि अब पूरे देश में पार्टी अपना विस्तार करेगी और किसी को भी पीठ में छुरा भोंकने का मौका नहीं देगी.
पटना में पार्टी की कमान संभालने के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा इशारों में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि हम जिनके साथ रहते हैं पूरी ईमानदारी के साथ रहते हैं. हमारे संस्कार को कोई हमारी कमजोरी ना समझे. हम साजिश नहीं रचते न ही किसी को धोखा देते हैं, सहयोगी के प्रति हम हमेशा से ईमानदार रहते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी काम करने का मौका मिलता है हम काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे नेता अब और खुल कर काम करेंगे. कोई ऐसा फिल्डर नहीं है, जो हमें कैच कर लेगा. अब पूरे देश में पार्टी का विस्तार किया जाएगा. किसी को छुरा भोंकने का मौका अब नहीं देंगे. आरसीपी सिंह ने कहा कि हम प्रचार में कमजोर हैं लेकिन हमारे नेता पर अगर कोई एक उंगली उठाएगा, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. बता दें रविवार को पटना में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अब जदयू पूरे फॉर्म में आ गई है. देखना होगा कि आने वाले दिनों में पार्टी क्या करती है.
Comments are closed.