City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर जेडीयू का तंज-‘होटवार जेल से होगा सीटों का फैसला’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर जेडीयू का तंज-‘होटवार जेल से होगा सीटों का फैसला’

सिटी पोस्ट लाइव : चुनावी मौसम में सीटों पर जारी खींचतान से बिहार की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जदयू के तंज ने सियासत को और गरमा दिया है। सीटों की शेयरिंग को लेकर जदयू ने बेहद तल्ख अंदाज में महागठबंधन पर हमला किया है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए लिखा है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा होटवार जेल से होगा। जाहिर है निशाने पर लालू यादव हैं।

नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ महागठबंधन के नेता भली हीं लाख सफाई दे दें, दावा कर लें, लेकिन हकीकत है कि होटवार जेल का अपाॅइंटमेंट मिलने के बाद हीं सीट बंटवारे पर कोई अंतिम फैसला होगा। ऐसे भी अध्यक्ष होटवार जेल में और उनकी विरासत संभालने वाले दिल्ली कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं!! यही तो राजनीति है!!’ जाहिर है जेडीयू ने महागठबंधन में सीटों की शेयरिंग के बहाने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है।

जेडीयू और राजद के बीच की तल्ख सियासी लड़ाई अक्सर बिहार की राजनीति को गरमाती रही है। जेल जाने के बाद भी लालू अक्सर जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर अपने ट्वीट्स के जरिए हमले करते रहे हैं। तेजस्वी यादव भी जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर अक्सर हमलावर होते हैं। चुनावी मौसम में यह लड़ाई और अक्रामक हुई है। जेडीयू ने भी बेहद आक्रामकता के साथ उन हमलों का जबाव दिया है जो राजद और महागठबंधन के खेमे से आते हैं। जाहिर है इस सियासी लड़ाई में बिहार की राजनीति का पार और चढ़ेगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.