JDU की कमान फिर वशिष्ठ नारायण सिंह के हाथ में, ताजपोशी की तैयारी शुरू
सिटी पोस्ट लाइव : राज्यसभा सांसद वशिष्ट नारायण सिंह एक बार फिर बिहार प्रदेश की कमान समभालेंगे. वशिष्ट नारायण सिंह को JDU एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने भी अपनी मंजूरी दे दी है और अध्यक्ष पद पर चुना जाना अब सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गई है. वशिष्ठ गुरुवार को ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे. जानकारी के मुताबिक उऩके अलावा और कोई उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं करेगा इस कारण वो निर्विरोध रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे.
बता दें वशिष्ट नारायण सिंह जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पिछले 9 सालों से बने हुए हैं. वे पार्टी के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करते आ रहे हैं. इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार के काफी विश्वास पात्र भी माने जाते हैं लिहाजा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक बार फिर से उनपर भरोसा जताया है. विशिष्ठ नारायण सिंह ने 30 नवंबर 2010 को पहली बार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली थी. जेडीयू से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 20 सितंबर को आधिकारिक तौर पर उनके निर्वाचन की घोषणा की जाएगी.
Comments are closed.