सिटी पोस्ट लाइव : जदयू विधायक गोपाल मंडल का राजेंद्रनगर से नई दिल्ली जाने वाले राजधानी एक्सप्रेस में उनका चड्डी-बनियान वाली फोटो काफी वायरल हो रही है. तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं कि एक विधायक ऐसा कैसे कर सकता है. क्या उनमें शर्म हया नाम की कोई चीज नहीं है. या वे दिमागी तौर पर अस्वस्थ हैं. कि उन्हें ट्रेन और घर में कोई फर्क नजर नहीं आता. हालांकि इसे लेकर गोपाल मंडल की तरफ से सफाई जरुर आई है कि उनका पेट ख़राब था. कुछ गड़बड़ ना हो जाए इसलिए वे आनन-फानन में चड्डी-बनियान में ही बाथरूम भाग निकले.
इसे लेकर अब जदयू की मुसीबत बढ़ गई है. विपक्षी लगातार उनपर हमला बोल रहे हैं. ऐसे विधायक को पार्टी से निकालने की बात कह रहे हैं. वहीं इसे लेकर अब जदयू बचाव में उतर गई है. इस मामले में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि वह बात अपने विधायक गोपाल मंडल से करेंगे कि किन परिस्थितियों में ऐसा किया गया है.
संजय झा ने कहा कि हमारी पार्टी सभ्य आचरण के लिए जानी जाती है और मुझे इसकी जानकारी नहीं है. थोड़ी जानकारी अखबार से मिली है, लेकिन इसमें सच्चाई क्या है ये वही बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग भी उनसे संपर्क कर उनसे मामले की जानकारी जरूर लेंगे. संजय झा ने कहा कि शायद ऐसा हो कि इस तरह करने से ज्यादा मीडिया अटेंशन मिल जाता होगा लेकिन आचरण सही हो ये जरूरी है.
बता दें कि, शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस में चड्डी-बनियान पहने तफरी करते जदयू नेता गोपाल मंडल की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. चलती ट्रेन में उनकी इस हरकत पर आपत्ति जताने पर उन्होंने कथित तौर पर एक यात्री से गाली-गलौज तक कर डाली. हालात बिगड़ने पर RPF को हस्तक्षेप करना पड़ा. वहीं, इसे लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी आपत्ति जताई है और उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से गोपाल मंडल का इलाज कराने की बात कही है.
Comments are closed.