15 अगस्त को तेजस्वी यादव के तिरंगा फहराने के दावे को JDU ने बताया हास्यास्पद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति इन दिनों काफी मुद्दों को लेकर गरमाई हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं. इसी क्रम में कल ही राजद के विधायक भाई वीरेन्द्र ने तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा दावा किया था. भाई वीरेन्द्र के दावे के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 15 अगस्त को बतौर सीएम झंडा फहराने वाले हैं. वहीं, अब इसे लेकर बयानबाजी शुरू हो गयी है. दरअसल, जदयू ने राजद विधायक के इस दावे को हास्यास्पद बताया है.

वहीं, इस मामले में भाजपा एमएलसी ने भी हमला करते हुए इसे राजद का डर बताया है. भाजपा एमएलसी नवल किशोर ने कहा कि, राजद को खुद पार्टी टूटने का डर सता रहा है इसलिए इसके नेता ऐसे बयान दे रहे हैं. राजद के लोग ख्याली पुलाव पकाते रहें पर कुछ नहीं होने वाला है. साथ ही कहा कि 15 अगस्त तक कहीं आरजेडी खुद न टूट जाये क्योंकि राजद विधायकों में बहुत आक्रोश है और वो खुद बाहर निकलना चाहते हैं. राजद समय-समय पर ऐसी बातें करती ही रहती है ताकि इससे विधायकों में जोश बना रहे और पारी कभी भी ना टूटे.

वहीं, दूसरी तरफ जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने इसे हास्यास्पद बताया और कहा कि, राजद खुद मुख्यमंत्री बनाते रहे और राज करते रहे. जनता को कभी भी मौका नहीं देने वाली है. बता दें कि, भाई वीरेन्द्र ने कल तेजस्वी यादव के सीएम बनने का बड़ा दावा किया था. जिसके बाद अब राजनीतिक सियासत गरमा गयी. बता दें कि, इससे पहले कई बार तेजस्वी यादव ने खुद ही सरकार टूटने की बात कही थी.

Share This Article