जेडीयू बोली-‘राजनीतिक दुर्घटना हैं अनंत सिंह, पहले लोकसभा लिखना सिखें अनंत सिंह, तब लड़ें चुनाव’
सिटी पोस्ट लाइवः मोकामा विधायक अनंत सिंह के मुंगेर से 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने के एलान के बाद बिहार की राजनीति में खासी हलचल है। चुनाव लड़ने के एलान से बिहार की राजनीति को गरमा देने वाले अनंत सिंह ने कल यह राज भी खोल दिया कि आखिर क्यों उनका नीतीश कुमार और ललन सिंह से मोहभंग हुआ। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्युष से बातचीत में अनंत सिंह ने कल कहा था कि नीतीश कुमार ने ललन सिंह और जेडीयू प्रवक्ता नीरज का सहारा लेकर उन्हें अपमानित किया। आज अनंत सिंह पर जेडीयू ने निशाना साधा। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बाहुबलियों को रोल माॅडल मानने का दौर अब चला गया है। अनंत कुमार सिंह पहले लोकसभा लिखना सिखें तब लोकसभा का चुनाव लड़ें क्योंकि राजनीति में अक्षर ज्ञान जरूरी है।
सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अनंत सिंह राजनीतिक दुर्घटना हैं जो परिस्थितिवश विधायक बन गये वैसे तो वे राजनीतिक पुदीना के पेड़ हैं, जिसमें बाहुबल नहीं है वो काहे का बाहुबली। हमले को और धार देते हुए नीरज ने कहा कि जो बिना बाॅडीगार्ड शौचालय नहीं जाता हो, क्षेत्र में नहीं जाता हो वो काहे का बाहुबली है। उन्होंने कहा कि अनंत सिंह जैसे लोग कभी मोकामा के रोल माॅडल नहीं हो सकते बल्कि पूर्व डीजीपी आनंद शंकर जैसे लोग सही मायने में मोकामा के रोल माॅडल हैं। बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर नीरज कुमार ने राजद पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि राजद संरक्षित अपराधी बिहार में अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन बिहार में कानून का राज है और अपराधी चाहे कोई हो बख्शा नहीं जाएगा।
Comments are closed.