‘बिहार से बेहतर है जम्मू, यहां होती है बिहार से कम हत्याएं-राज्यपाल
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में लगातार हो रही घटनाओं पर पहले हीं विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है, अपराधी लगातार पुलिस महकमे के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं और अब जम्मू काश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बयान देेकर बिहार सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू एवं कश्मीर में आपराधिक वारदातों की तुलना बिहार की राजधानी पटना में होने वाली घटनाओं से की है. उन्होंने कहा है कि पटना में एक दिन में जितनी हत्याएं हो जाती हैं, उतनी हत्याएं कश्मीर में एक सप्ताह में होती हैं.
राज्यपाल ने सोमवार को ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर अन्य राज्यों की तरह ही है. अब यहां नरसंहार नहीं होते. एक सप्ताह में यहां जितनी मौतें होती हैं, उतनी हत्याएं पटना में एक दिन में हो जाती हैं.जम्मू-कश्मीर के महामहिम ने कहा कि प्रदेश में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आयी है. आतंकवादियों की भर्ती बंद हो चुकी है. लोग सामान्य जनजीवन जी रहे हैं.
Comments are closed.