Exclusive : कोरोना से लड़ने के लिए जेल में बंद कैदी बना रहे है मास्क
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद कैदी, कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू हुए जंग में अपना भी बेशकीमती योगदान दे रहे हैं ।बाजार में बढ़ती मास्क की किल्लत और कलाबाजारी को कम करने के लिए जेल में बंद कैदियों ने मास्क बनाना शुरू किया है । गौरतलब है कि इन मास्कों को आमलोगों के बीच भी बाँटा जा रहा है ।वाकई यह पहल पूरे देश के लिए एक नजीर है ।
सिलाई के जानकार 15 से 20 कैदी प्रतिदिन,अभी लगभग दो सौ मास्क का निर्माण कर रहे हैं ।बेहद खास बात यह है कि ये कैदी जेल के भीतर भी सोशल डिस्टेंस का ना केवल ख्याल रख रहे हैं बल्कि उसका पालन भी कर रहे हैं । यहाँ बेहद अजीम बात यह है कि इन कैदियों द्वारा निर्मित मास्क की खासियत भी है ।इस मास्क को इस्तेमाल करने के बाद,इसे धो कर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है ।
इस खूबसूरत पहल की सबसे खास बात यह है कि कैदियों द्वारा निर्माण किये गए ये मास्क, सिर्फ जेल में बंद कैदी और जेल के अधिकारियों को ही नहीं दिए जा रहे हैं बल्कि जेल से बाहर के जरूरत मंद लोगों के बीच भी, इसके वितरण कराए जा रहे हैं ।
कोरोना वायरस से छिड़ी,आरपार की इस जंग में केंद्र,तमाम राज्य सरकारें और सारे सिस्टम,हर तरह के प्रयास कर रहे हैं ।इस परिस्थिति में जेल में बन्द इन बंदियों का यह पावन प्रयास,पूरे देश को एक अनमोल संदेश दे रहा है ।इन बंदियों के लिए,निसन्देह एक सैल्यूट तो जरूर बनता है ।
मुकेश कुमार सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Comments are closed.