सिटी पोस्ट लाइव : आज सोमवार को RJD के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होना है.एकबार फिर से मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ही कुर्सी सँभालने जा रहे हैं.लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह को ही प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बनाये रखने का फैसला लिया है.इस चुनाव के लिए कई नामों की चर्चा बीते कई दिनों जोरों पर थी. माना जा रहा था कि इस बार किसी अति पिछड़े को लालू प्रसाद यादव प्रदेश अध्यक्ष बना सकते हैं.लेकिन लालू प्रसाद ने एक बार फिर एक सवर्ण को इस पद पर बैठा कर एक नए राजनीतिक समीकरण को साधने की अपनी कोशिश जारी रखा है.
अंदरखाने से मिल रही जानकारी के अनुसार लालू यादव ने अपने पुराने साथी जगदानंद सिंह को ही प्रदेश अध्यक्ष की पुनः कमान सौंपने का निर्णय लिया है. तेजस्वी प्रसाद यादव भी चाहते थे कि जगदानंद सिंह को दूसरा कार्यकाल मिले .जगदानंद सिंह कहते हैं कि मेरा मन नहीं थका है लेकिन शरीर थका हुआ है. उन्होंने साफ साफ शब्दों में यह भी कहा कि मैंने कभी कमान नहीं मांगी और ना ही मैं किसी कमान से भागता हूं. हमारे नेता का जो निर्णय हुआ है उसे मैं पूरा करूंगा. जगदानंद सिंह ने अंत में यह भी कहा कि संगठन चलाना कठिन काम है. मैं यह काम तीन सालों से कर रहा हूं और अब आगे भी करता रहूंगा.