सिटी पोस्ट लाइव: आरजेडी कार्यालय में मीडिया कर्मियों की एंट्री पर रोक लगा दी गयी है. दरअसल, राजद नेता जगदानंद सिंह ने मीडिया कर्मियों के लिए फरमान जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक, राजद कार्यालय में मीडिया कर्मियों के 11 बजे के पहले एंट्री पर रोक लगा दी है. मीडिया कर्मी 11 बजे के बाद ही कार्यालय में प्रवेश कर सकते हैं.
पार्टी कार्यालय के गेट के पास मीडिया कर्मियों के लिए एक फरमान जारी कर दिया गया है. जिसमें साफ़-साफ़ लिखा है कि, सभी इलेक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और छायाकार मित्रों से अनुरोध है कि कार्य दिवस अवधि में पूर्वाहन 11 बजे दिन के बाद ही प्रदेश राजद कार्यालय में आने की कृपा की जाए.
वहीं इसके साथ ही अन्य नेताओं से मीडिया के द्वारा लिए जाने वाले प्रतिक्रिया पर भी रोक लगा दी गयी है. फरमान में यह भी लिखा गया कि, साथ ही मीडिया के मित्रों से अपेक्षा है कि कार्यालय परिसर में प्रवक्ता या अन्य नेताओं से बाइट न लें बल्कि प्रवक्ता कक्ष में न्यूज संग्रह कर लें. बता दें कि, राजद के तरफ यह पहली बार नहीं जब मीडिया कर्मियों के लिए इस तरह का फरमान जारी किया गया हो, बल्कि यह पहले भी किया जा चूका है.
Comments are closed.