सिटी पोस्ट लाइव: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पिछले दिनों काफी सुर्ख़ियों में थे. लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव और उनके बीच मसले को लेकर भारी बवाल मचा हुआ था. हालांकि, यह स्थिति अभी भी कहीं ना कहीं है. इस बीच जगदानंद सिंह काफी एक्शन में दिख रहे हैं. उन्होंने तालिबान मामले और सीएम नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल वाले मुद्दे पर गंभीर बात कही. इसके साथ ही खुद की पार्टी राजद की तारीफ भी की और इसे जीवंत लोगों की पार्टी बताया.
जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने वाले मुद्दे पर कहा कि, मैटेरियल मायने पदार्थ क्योंकि इसमें जिंदगी है, उसमें गुण है. जो पदार्थ है, वह मैटेरियल है और पदार्थ उलटता– पलटता रहता है. साथ ही कहा कि, जो रास्ते से विचलित हो जाए वह पदार्थ ही हो सकता है, लालू प्रसाद नहीं हो सकता है. किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व कभी नहीं बदलता है. पदार्थ कुर्सी के लिए हमेशा उलटता-पलटता रहता है. वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि, हमारा तेजस्वी पदार्थ नहीं, एक जीवंत इंसान है. पदार्थ तो वेस्ट मैटेरियल की तरह होता है.
साथ ही तालिबान मामले में कहा कि, तालिबान नाम नहीं, बल्कि एक संस्कृति है. भारत में RSS तालिबानी हैं. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव की तारीफ भी की. साथ ही उन्होंने राजद को लेकर कहा कि, राजद कभी अपने सिद्धांत से विचलित नहीं हुआ. यह जीवंत लोगों की पार्टी है. दुनिया को बदलने वाली पार्टी है. कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी में सिर्फ एक संघर्ष का रास्ता ही बताया. कहा कि, बिहार में कोई भी जमीन नहीं है जहां, लालू यादव ने अपनी छाप ना छोड़ी है. बता दें कि, जगदा बाबू राजद के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की बैठक में पहुंचे थे जहां, वे सभी को संबोधित कर रहे थे.