मांझी ने उदय ना.चौधरी पर बोला हमला, कहा -नीतीश का स्वागत लेकिन तेजस्वी ही होंगें सीएम
मांझी ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में स्वागत किया लेकिन ये भी जाता दिया कि सीएम तेजस्वी यादव ही बनेंगे.
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एकबार फिर से तेजस्वी यादव के पक्ष में धुवांधार बैटिंग की है. मांझी ने अपनी पार्टी के स्थापन दिवस पर आरजेडी नेता तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा कि जिस तरह से एनडीए में घमाशान चल रहा है, तेजस्वी को सीएम बनने कोई नहीं रोक सकता . मांझी ने कहा कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही बातचीत होगी. पार्टी के स्थापना दिवस पर मांझी समेत हम के सभी नेताओं ने शपथ पत्र पढ़ा.
मांझी ने कहा कि महागठबंधन में जल्द ही कोआर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग रखी जायेगी. सीटों को लेकर भी जल्द बातचीत होगी. मांझी ने कहा कि महागठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है . हां साथ बैठेगें और फैसला हो जाएगा . उन्होंने नीतीश कुमार के महागठबंधन में फिर से वापसी के सवाल पर कहा कि राजनीति में कुछ भी सम्भव है .यह राजनीति संभावनाओं का खेल है.कुछ भी हो सकता है .लेकिन मांझी ये बताना नहीं भूले कि 2020 में सीएम तेजस्वी यादव ही बनेंगे.
मांझी ने दलित नेता उदय नारायण चौधरी पर हमला बोला . उन्होंने उदय नारायण चौधरी की दलित रैली पर हमला बोलते हुए कहा कि उदय नारायण की रैली पर हंसी आती है.वो आज किस मुंह से दलितों की रैली कर रहे हैं. मांझी ने उदय नारायण चौधरी को रंगा सियार बताते हुए कहा कि चौधरी दलितों के सबसे बड़े विरोधी हैं. उदय नारायण चौधरी के कारण ही मैं सीएम पद से हटा क्योंकि 16 विधायकों को उदय नारायण ने ही हटाया था. मांझी ने कहा कि कैबिनेट के लिए 34 फैसलों को जल्दी ही लागू कराया जायेगा. हम सभी फैसलों को लागू कराने के लिए दृढ़संकल्प है.
Comments are closed.