बिहार में हो रही है झमाझम बारिश,किसानों के चेहरे खिले.
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान, शुक्रवार को वर्षा में और तेजी के आसार हैं.अमृत सामान है बारिश .
सिटी पोस्ट लाइव :सूखे की मार झेल रहे बिहार में गुरुवार से अच्छी वर्षा हो रही है. शुक्रवार को वर्षा में और तेजी के आसार हैं. दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रीय होने की वजह से आजकल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. गुरुवार की सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानियों के अनुसारअगले चार दिनों तक झमाझम बारिश होगी. उत्तरा नक्षत्र में मौसम अनुकूल रहता है और बारिश होती है तो धान की फसल अच्छी होती है.धन की फसल के लिए बारिश की बूंदें लिए अमृत समान है.बारिश से किसान काफी खुश है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. शुक्रवार तक उसे बिहार की ओर बढ़ने की उम्मीद है. उसके बाद प्रदेश में वर्षा और तेज हो जाएगी.राजधानी में गुरुवार को छह मिलीमीटर वर्षा हुई. जबकि सबसे ज्यादा पूर्णिया में वर्षा रिकार्ड की गई, वहां पर पिछले चौबीस घंटे में 96 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई. गया में दो एवं भागलपुर में पांच मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश के तराई वाले इलाके में भारी वर्षा होने की उम्मीद है. कुछ इलाके में बिजली गिरने की उम्मीद की जा रही है.
इस तरह का मौसम धान की फसल के लिए काफी अनुकूल माना जाता है. आत्मा के उप परियोजना निदेशक वृजेंद्र मणि ने कहा कि वर्तमान में अच्छी वर्षा से धान की फसल को काफी लाभ होगा/ इससे धान के पौधे में तेजी से वृद्धि होगी. साथ ही बीमारियों में भी काफी आने की उम्मीद की जा रही है. किसान खेत सूखा होने के कारण खर-पतवार ज्यादा होने की शिकायत कर रहे थे लेकिन खेतों में पानी भर जाने से खर-पतवार में भी कमी आएगी. वैकल्पिक फसलों को भी वर्षा से लाभ होगा. कृषि विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में हो रही वर्षा से वैकल्पि फसलों को भी काफी लाभ होगा. इस वर्षा से खेतों में नमी काफी बढ़ जाएगी. इसी नमी से आलू एवं अन्य सब्जी सहित दूसरी फसलें भी लगाई जा सकती है.
Comments are closed.