City Post Live
NEWS 24x7

अन्य मामलों के साथ पूरे दिन गूंजा नियोजित शिक्षकों का मुद्दा, क्या कहा शिक्षा मंत्री ने, जानिए…

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अन्य मामलों के साथ पूरे दिन गूंजा नियोजित शिक्षकों का मुद्दा, क्या कहा शिक्षा मंत्री ने, जानिए…

सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. विपक्ष लगातार सत्ताधारी पार्टी को घेरने में लगे हुए हैं. सोमवार का दिन भी हंगामेदार रहा और पूरे दिन नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर विपक्ष घेरती दिखी. विधान परिषद में नियोजित शिक्षकों के सेवा शर्त के सवालों पर घिरे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा से ने कहा कि इसके लिए कमिटी बना दी गई है. लेकिन विधान परिषद के सदस्य इस मांग पर अड़े रहे कि आखिर कब तक कमिटी की रिपोर्ट आएगी.

विपक्ष के सवालों से घिरे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने ऐलान कर दिया कि वो कल ही यानि मंगलवार को अधिकारियों से बैठक करने के बाद यह बता देंगे कि कब तक नियोजित शिक्षकों का मुद्दा हल हो जाएगा. बता दें इससे पहले विधानसभा के बाहर विपक्ष ने नियोजित शिक्षकों के मसले पर सरकार को घेरा. हाथों में पोस्टर-बैनर लिये विपक्ष के नेताओं ने विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी की. विपक्ष ने नियोजित शिक्षकों को एक समान वेतन देने की नीतीश सरकार से मांग की. इसके साथ ही जनवेदना मार्च में शामिल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भी कांग्रेस ने हंगामा किया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.