सिटी पोस्ट लाइव :अगर बिहार सरकार के द्वारा संक्रमण के जारी आंकड़े सही हैं तो कहा जा सकता है कि बिहार में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में आ गया है.: बिहार में लगाये गए लॉक डाउन से पहले आये दिन 15 हज़ार से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे थे. लेकिन आज राज्य भर में केवल 1785 नए मामले सामने आये हैं. जाहिर है कोरोना बहुत तेजी से नियंत्रण में आ रहा है.अगर यहीं रफ़्तार रही तो 1 जून के बाद लॉकडाउन की दरकार नहीं रहेगी.
आज राज्य भर में जो 1785 नए मरीज मिले हैं उनमे से 238 पटना के हैं. अररिया में 85, बेगूसराय में 129, बक्सर में 13, गोपालगंज में 98, कटिहार में 60, मुजफ्फरपुर में 78, नालंदा में 98, पूर्णिया में 57, सुपौल में 76 और वैशाली में 68 नए मरीज मिले है. बिहार में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 24809 हो गयी है.
स्वास्थ विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 63 लोगों की मौत हो गयी है. वहीँ 24 घंटे में 5362 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 92173 लोगों की जांच की गयी है. राज्य में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत अब 95.76 हो गया है.
Comments are closed.