सिटी पोस्ट लाइव: नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक कार्क्रम में आलोक राज के द्वारा गाए गए ‘नीरज के गीत’ एल्बम का लोकार्पण किया गया. इस लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला समेत सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे.” सुबह चले, शाम चले, नगर-डगर, ग्राम चले .. जिंदगी सफर है, एक भारी .. जितने पल है, प्यार करो .. हर तरह सिंगार करो .. जाने कब हो कूच की तैयारी,” इन्हीं कुछ पंक्तियों के साथ बिहार के एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर आलोक राज ने गीतकार स्वर्गीय गोपालदास नीरज को अपनी श्रद्धांजलि दी. आलोक राज ने इस दौरान हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले गीतकार नीरज के कई गानों को अपनी आवाज में सुना कर वहां मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
आलोक राज के आवाज में गाए इस एल्बम में कुल 9 गाने हैं. यह 9 गाने हैं – सुबह चले शाम चले, चाहे बरसे जेठ अंगारे, जिंदगी दुल्हन है एक रात की, दिन गए अब बीत, दूर से दूर तलक, आदमी को आदमी, वल्कल ना ओढ़ री, सेज पर बिठा लो, फुलवा मले गुलाल.
गौरतलब है कि आलोक राज एक बड़े पुलिस अधिकारी होने के साथ साथ एक अच्छे गायक भी हैं. बिहार और बिहार से बाहर भी वो अपनी आवाज से लोगों को झुमा चुके हैं.. उनकी गायकी का अंदाज कुछ अलग ही है. आलोक राज के इस एल्बम को टी सीरीज ने जारी किया है और संगीत अशोक कुमार प्रसाद ने दिया है.
पद्म भूषण स्वर्गीय गोपालदास नीरज का निधन हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया था. उनकी मौत से देश का कला जगत बहुत मर्माहत है .देशभर के कलाकार अपने अपने अंदाज में इस महान गीतकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. गीत, कविताएं, गजल के साथ ही बॉलीवुड कीअनेकों फिल्मों के लिए गाने लिख चुके गोपालदास नीरज ने ही 60 70 और 80 के दशक में हिंदी फिल्मों को कई सुपरहिट गाने दिए थे.
Comments are closed.