City Post Live
NEWS 24x7

मुंगेर के कोरोना पॉजिटिव युवक से संक्रमित सरनाम अस्पताल के 30 कर्मियों की जांच

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुंगेर के कोरोना पॉजिटिव युवक से संक्रमित सरनाम अस्पताल के 30 कर्मियों की जांच

सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार को एक और नए पॉजिटिव मरीज के मिलने बिहार में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर सात हो गई है. आरएमआरआई में कोरोना के 85 सैंपल जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि  82 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई.  2 मरीजों की रिपोर्ट संदिग्ध बताई जा रही है जिसकी शुक्रवार को दोबारा जांच की जाएगी.

एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 20 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.  आरएमआरआई में जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि पटना के  खेमनीचक का रहनेवाला पीड़ित युवक उसी सरनाम अस्पताल का वार्ड बॉय है जहां मुंगेर के कोरोना पीड़ित युवक का इलाज हुआ था.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि वाले 7 मामलों में से मुंगेर निवासी एक मरीज की बीते शनिवार को पटना एम्स में मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण वाले एक मरीज पटना एम्स में भर्ती है तथा अन्य मरीजों का इलाज एनएमसीएच में जारी है.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना से मृत हुए एक मात्र युवक मुंगेर का रहने वाला था.वह कतर से भारत लौटा था. वह किडनी पेशेंट भी था और एम्स में भर्ती किए जाने से पहले उसका डायलिसिस 19 मार्च को पटना के जगनपुरा स्थित सरनाम अस्पताल में हुआ था. इसके बाद उसे पटना एम्स में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत के बाद आई रिपोर्ट में वह कोराना पॉजिटिव पाया गया था.

बिहार में पाए गए अब तक सात मरीजों में से इस युवक के अलावा एक महिला और बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव है और अब सरनाम अस्पताल का वॉर्ड बॉय भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जाहिर है बिहार के कुल कोरोना मरीजों में से तीन लोग इसी मृत युवक के संपर्क में आया है.

इस बात की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सरनाम अस्पताल के कई और कर्मियों की जांच करने का फैसला किया है. गुरुवार को सरनाम अस्पताल के वार्ड बॉय के की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की.  जानकारी के अनुसा शुक्रवार को अस्पताल के 30 कर्मियों का सैम्पल लिया जाएगा और जांच करवाई जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.