City Post Live
NEWS 24x7

21 से 28 फरवरी के बीच होम सेंटरों पर होगी 2019 की इंटर और मैट्रिक की परीक्षा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

21 से 28 फरवरी के बीच होम सेंटरों पर होगी 2019 की इंटर और मैट्रिक की परीक्षा

मैट्रिक की परीक्षा 21 से 28 फरवरी के बीच आयोजित होगी. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 13492 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है. जबकि मैट्रिक की परीक्षा में 16, 57, 257 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा इसबार होली से पहले हो जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में होने वाली ये मैट्रिक की परीक्षा 21 से 28 फरवरी के बीच आयोजित होगी. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 13492 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है. जबकि मैट्रिक की परीक्षा में 16, 57, 257 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

उन्होंने यह भी बताया कि मैट्रिक की परीक्षा 21 से 28 फरवरी के बीच आयोजित होगी और इस बार दोनों परीक्षा होम सेंटरों पर आयोजित की जाएगी.बीएसईबी के अध्यक्ष ने कहा कि इस बार इंटर की परीक्षा के लिए 13 लाख 492 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है. जबकि मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख 57 हजार 257 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उन्होंने दावा किया कि पूर्व के वर्षों की तरह ही इस बार भी कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.