परीक्षा केंद्र के अंदर से परीक्षार्थी ने किया फेसबुक लाइव, अब सेल्फी हो रही वायरल
सिटी पोस्ट लाइव : कदाचारमुक्त परीक्षा करने के सरकारी और प्रशानिक दावे की हवा एक परीक्षार्थी ने निकाल दी है. परीक्षा केंद्र पर तमाम सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी व्यवस्था को धता बताते हुए एक परीक्षार्थी परीक्षा हाल में मोबाइल लेकर घुस गया. बिहार के मोतिहारी के एक परीक्षा केंद्र के अंदर से एक परीक्षार्थी ने फेसबुक लाइव कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि उसने इत्मीनान से अपनी सेल्फी ली और उसे अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट कर हडकंप मचा दिया. अब उसका यह पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार मोतिहारी के एमएस कॉलेज केंद्र पर बुधवार को स्नातक थर्ड पार्ट की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा नियंत्रक समेत प्रिंसिपल की ओर से सुरक्षा और निगरानी की पुख्ता व्यवस्था का दावा किया गया था.लेकिन फिर भी एक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अन्दर मोबाइल लेकर पहुँच गया था.परीक्षा केंद्र के अंदर शिक्षकों की मौजूदगी में एक परीक्षार्थी ने कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की सारी व्यवस्था सिक्योरिटी को धता बताते हुए फेसबुक लाइव कर दिया.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे विडियो में साफ़ दिख रहा है कि एक परीक्षार्थी अपना एंड्रॉयड फोन लेकर अंदर चला गया. इसके बाद उसने परीक्षा को कुछ देर के लिए फेसबुक लाइव कर दिया. इसमें उसने पूरे कमरे का सीन भी दिखाया. इतना ही नहीं, उसने एक कदम आगे निकलते हुए कई एंगल से अपनी सेल्फी भी ली. इसके बाद सेल्फी वाले फोटोज को फेसबुक एकाउंट पर अपलोड भी कर दिया.परीक्षा केंद्र के अंदर से किये गये फेसबुक लाइव और सेल्फी वाले फोटोज गुरुवार को भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. विश्वविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. हालांकि विवि प्रशासन डैमेज कंट्रोल में जुट गया है और किसी भी तरह का जवाब देने से पदाधिकारी बचते नजर आ रहे हैं.
Comments are closed.