City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : इंटरलॉकिंग ट्रैक मेंटेनेंस कार्य का निरीक्षण, अधिकारीयों को मिले सख्त हिदायत

सुरक्षा मानदंड की अनदेखी करने वालों पर होगी कार्रवाई

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रोहतास : इंटरलॉकिंग ट्रैक मेंटेनेंस कार्य का निरीक्षण, अधिकारीयों को मिले सख्त हिदायत

सिटी पोस्ट लाइव : 6 अक्टूबर से डेहरी-ऑन-सोन में चल रहे इंटरलॉकिंग ट्रैक मेंटेनेंस के प्री-एनआई कार्य का शनिवार को निरीक्षण किया गया. भारतीय रेल के मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त राम कृपाल ने डेहरी-ऑन-सोन और सोन नगर ज. रेलवे स्टेशनों के बीच रेल यातायात सुरक्षा के निर्धारित मानक की दृष्टि से निरीक्षण किया और रेलवे के उच्च अधिकारियों को कार्य को निर्धारित सीमा के भीतर पूरा कर लेने का निर्देश भी दिया, ताकिरेल यात्रियों को लंबे समय तक परेशानी नहीं झेलनी पड़े. मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि सुरक्षा मानदंड की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इंटरलॉकिंग ट्रैक मेंटेनेंस के प्री-एनआई कार्य के कारण गया- प.दीनदयाल उपाध्याय ज.(मुग़लसराय) रेल खंड के इस रेल-रूट पर डेहरी-ऑन-सोन से गुजरने वाली 68 यात्री रेल गाडिय़ां सहित मालवाहक रेलगाड़ी प्रभावित हुई हैं और 30 अक्टूबर तक डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब दो दर्जन ट्रेने तो रद्द करना पड़ा है.

भारतीय रेल  के मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त राम कृपाल ने सख्त निर्देश दिए कि हर हाल में सुरक्षा के उच्च मापदंडों का ख्याल रखा जाए, वर्ना किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. मुख्य सुरक्षा आयुक्त राम कृपाल के आगमन के नाम से ही पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जोनल पदाधिकारियों एवं मुगलसराय मंडल के कई पदाधिकारियों के चेहरे पर भय साफ दिखा. मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने रूट रिले इंटरलॉकिंग भवन, स्टेशन परिसर विद्युत, इंजीनियरिंग तथा सिग्नल के कई जगहों पर चल रहे कार्यो का मुआयना किया और सुझाव दिए.

मुख्य सुरक्षा आयुक्त के साथ भारतीय रेल उप सुरक्षा आयुक्त भारत सरकार, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जोनल मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता यशपाल सिंह, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जोनल मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (निर्माण) राजेश कुमार सिंह, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जोनल मुख्य यातायात मैनेजर, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जोनल मुख्य एकाउंट पदाधिकारी, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जोनल प्रधान मुख्य अभियंता (विघुत), पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जोनल प्रधान मुख्य अभियंता, मुगलसराय मंडल और धनबाद मंडल के रेल प्रबंधक, रुट रिले इंटरलॉकिंग कार्य के नोडल अधिकारी एवं मुगलसराय मंडल के सीनियर संकेत एवं दूरसंचार अभियंता ब्रजेश यादव, मुगलसराय मंडल DRM पंकज सक्सेना सहित सभी विभागों के चीफ सहित भारतीय रेल सेवा के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.