गोपालगंज : दरवाजे पर खेल रहे मासूम को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर हुई मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड नं 26 में अपने दरवाजे पर खेल रहा एक मासूम को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया। जिससे मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही उसका मामा जख़्मी हो गया। फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है हालांकि ड्राइवर फरार होने में सफल रहा

दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि मृतक सद्दाम हुसैन के 5 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार अपने दरवाजे पर खेल रहा था, तभी एक अनियंत्रित गया ट्रैक्टर चालक ने बच्चे के अपने चपेट में ले लिया। वही उसका मामा शाहिद हुसैन के पुत्र असलम हुसैन जख़्मी हो गया। जिसका ईलाज सदर अस्पताल में कराया गया। वही मौके पर मृत हुए बच्चे का शव सड़क पर रख कर जाम कर दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। ही बच्चे की मौत की सूचना पाकर उसकी मां सपना खातून की रो रो कर बुरा हाल है।

गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट

Share This Article