City Post Live
NEWS 24x7

अफगानिस्तान संकट पर उद्योग मंत्री ने जाहिर की चिंता, कहा- अफगानिस्तानी हिन्दुओं को यहां लाया जायेगा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: इन दिनों अफगानिस्तान की स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. लगातार वहां की स्थिति चिंताजनक है. वहीं, अब इस मामले पर बिहार सरकार के मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस मामले में बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान की स्थिति को देखते हुए चिंता भी जाहिर की है. वहीं, उन्होंने अफगानिस्तानी हिन्दुओं को भारत लाने की भी बात कही है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, अफगानिस्तान की स्थिति काफी चिंतनीय है. भारत सरकार लगातार वहां की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि, अफगानिस्तान में फंसे एक-एक भारतीयों को वह से लाया जायेगा और इसके अल्पसंख्यक हिंदू और सिखों को भारत लाया जायेगा. उनकी सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार हर कदम उठा रही है. साथ ही उनका यह भी कहां था कि, भारत ने अपने एम्बेसी के लोगों को वापस बुला लिया है और 120 से ज्यादा भारतीयों को भी सुरक्षित निकाला जा रहा है.

बता दें कि, अफगानिस्तान की स्थिति भयावह बनी हुई है. वहां के हालात काफी तेजी से बदल रहे हैं. वहीं, भारत द्वारा वहां फंसे हर भारतीयों को निकालने का हर प्रयास कर रही है. अफगानिस्तान में कमर्शियल फ्लाइट्स के रोक के बाद कई देशों की सेनाएं अपने नागरिकों को निकालने के लिए वायुसेना का प्रयोग कर रही है. भारत से भी भारतीय वायुसेना का विमान C-17 ग्लोबमास्टर काबुल गया था. बताया जा रहा है कि ये विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस में न जा कर ईरान के रास्ते काबुल गया था. C-17 ग्लोबमास्टर 200 लोगों के साथ दिल्ली पहुंचा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.