सिटी पोस्ट लाइव, अयोध्या: राम नगरी में जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के शीर्ष उद्योगपति रिलायंस समूह के मालिक मुकेश अंबानी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी को भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रण भेजा है। यह दोनों उद्योगपति भूमि पूजन के दिन ही करोड़ों रुपए अपने कोष से ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दान देंगे।
भूमि पूजन के अवसर पर श्रीराम मंदिर के मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे शीर्षस्थ उद्योगपतियों की मौजूदगी राम नगरी के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगी। भूमि पूजन के अवसर पर देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों के शामिल होने पर यह संकेत देने वाली है कि न केवल प्रस्तावित मंदिर के बल्कि संपूर्ण रामनगरी के निर्माण में उद्योगजगत की भूमिका कितनी अहम होगी। ट्रस्ट ने दो सौ 68 लोगों की सूची तैयार किया था। जिसमेंं 200 लोगों को फाइनल कियाा गया है। मौके पर मौजूद रहनेे वाली हस्तियोंं को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इन्हीं चार में से एक श्रेणी में देश की विभूतियों की है। इसमें कला, साहित्य, संस्कृति और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े शीर्ष लोग भी शामिल हैं।
Comments are closed.