City Post Live
NEWS 24x7

चीन को भारत का पहला झटका, चीन के साथ हुए रेलवे का कॉन्ट्रैक्ट रद्द

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : भारत चीन सीमा पर देनों देश के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के मारे जाने के बाद भारत गुस्से से उबल रहा है. अब भारत सरकार ने भी चीन को झटका देना शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार ने चीन के साथ हुए रेलवे का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है. सीमा तनाव के बीच यह चीन को सबक सिखाने को लेकर भारत की तरफ से पहली बड़ी कारवाई की गई है. प्रधानमंत्री से साफ़ संकेत दे दिया है कि भारत कई और ऐसे फैसले चीन के खिलाफ लेने वाला है.

रेलवे ने चीनी फर्म बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूटऑफ सिग्नलएंड कम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड के साथ चल रहे कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत चीनी कंपनी कानपुर से दीन दयाल उपाध्याय रेलवे सेक्शन के बीच काम कर रही थी. इसके तहत 417 किमी के सेक्शन में सिग्नलिंग और टेलीकॉम का काम दिया गया था. इसका टेंडर 471 करोड़ का था. कंपनी पर लापरवाही का भी आरोप है. बताया जा रहा है कि चीनी कंपनी ने चार साल में मात्र 20 फीसदी ही काम किया था. इसकी काम करने की रफ्तार सुस्त थी. जिसके बाद इस कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.