City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना के कहर से कराह रहा भारत, आज 62064 नए मामले, 1007 लोगों की मौत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना का कहर जारी है. इस कहर से पूरा देश कराह रहा है. सबसे बड़ी समस्या ये है कि अबतक इस बीमारी की दवा नहीं बनी है. हालांकि रूस ने दावा किया है कि कोरोना की दवा बना ली गई है और जल्द ही पूरी दुनिया में इसे सप्लाई किया जायेगा. लेकिन भारत में अभीतक टेस्ट ही चल रहा है. जो कब सफल होगा कह पाना बेहद मुश्किल है. बता दें देश में आज 62,064 नए मामले सामने आये हैं, जिसके बाद  कुल संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से 1007 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 44,386 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 15,35,743 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 54,859 लोग ठीक हुए। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 69.33 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर गिरकर दो प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 6,34,945 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है। कोविड-19 के कुल 22,15,074 मामले हैं, जिनमें संक्रमण से जान गंवाने वाले 44,386 लोग शामिल हैं। देश में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 60,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,45,83,558 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से रविवार को 4,77,023 नमूनों की जांच की गई।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.