सिटी पोस्ट लाइव :JDU एमएलसी राधाचरण साह के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. राजधानी पटना के अलावा आरा और यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में राधाचरण साह और उनके पार्टनर्स के 18 ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापेमारी की है. आरा में उनके चार पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चला. यह कार्रवाई मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू की गई थी जो देर शाम तक चली..
राधाचरण साह के करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे गए. इसमें बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव स्थित ब्रॉडसन के एमडी के डॉ अशोक प्रसाद के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. ब्रॉडसन का बालू कारोबार रहा है. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी और भाजपा नेता जीवन कुमार के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी किए जाने की खबर है. हालांकि, ज्योति सोनी और जीवन कुमार ने रेड की खबरों का खंडन किया है. बहरहाल, इन सभी छापेमारियों को एक ही कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं पटना के पटेल नगर रोड नंबर 8 में आईटी का रेड हुई.
पटना के बड़े बालू कारोबारी और माफिया अशोक कुमार के यहां छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की बिहार और झारखंड इंटेलिजेंस टीम की ओर से कार्रवाई की जा रही है. राधाचरण साह और उनसे जुड़े लोगों के करीब 18 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. पटना, मनाली, नोएडा, हरिद्वार, गाजियाबाद, दिल्ली और आरा में ये ठिकाने बताए जा रहे हैं.
Comments are closed.