सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा की दो सीटों के लिए हो रहे उप-चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है.जाप पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने JDU द्वारा माफियाओं को उम्मीदवार बनाए जाने का आरोप लगाया गया है. लेकिन उम्मीदवारों की सच्चाई जान लीजिये .JDU के तारापुर उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह पर अलग-अलग 3 केस दर्ज हैं. राजीव कुमार सिंह के नाम पर तारापुर थाना में कांड संख्या 45/ 2014 दर्ज है. तारापुर थाना में ही कांड संख्या 88A/1994 और उसी थाने में रिपोर्ट संख्या 89A/1994 JDU के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह के नाम पर दर्ज है.
अब जरा इस तीनों केस के बारे में जान लीजिए। केस 47/ 2014 में राजीव कुमार सिंह पर IPC धारा 3 और 4 के तहत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज है. राजीव कुमार सिंह ने अपने शपथ पत्र में लिखा है कि घर के सामने गोदाम में अचानक बम विस्फोट हुआ था, उसमें इन्हें आरोपी बनाया गया था. तारापुर थाना में ही दर्ज केस 88A/1994 में JDU प्रत्याशी पर धारा 25, 1B, 25/35 आर्म्स एक्ट लगाया गया है. आर्म्स एक्ट के तहत जब पुलिस पकड़ती है तो 7 साल तक की सजा होती है. इसमें आजीवन कारावास का भी प्रावधान है.
तारापुर थाने के केस संख्या 89A/1994 के तहत IPC धारा 147, 148, 149, 307, 427 वही धारा 27 का भी आरोप लगाया गया है. IPC 147, 148 और 149 दंगे कराने की धारा है. IPC 307 अटेम्प्ट टू मर्डर की धारा है. IPC 427 की धारा ठगी के लिए उपयोग की जाती है. इस केस के बारे में राजीव कुमार सिंह ने अपने शपथ पत्र में लिखा है कि नाजायज मजमा बनाकर जानलेवा हमला का आरोप उन पर लगा है.
कुशेश्वरस्थान विधानसभा के JDU के उम्मीदवार अमन हजारी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन है. अमन के पास तीन बाइक के अलावा एक स्कॉर्पियो भी है. लेकिन, उनके पास 2021 में खरीदी गई THAR-LX भी है. अमन हजारी ने अपने शपथ पत्र में थार जीप की कीमत 12 लाख 49 हजार 565 रु बताई है.हालांकि उनके खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
Comments are closed.