City Post Live
NEWS 24x7

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली व मुंबई के लिए चलेंगी कई ट्रेन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: हटिया और रांची रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और पुणे आदि शहरों के लिए कई विशेष ट्रेन चलायी जाएगी। भारतीय रेलवे बोर्ड की ओर से रांची व हटिया से दिल्ली व मुंबई समेत अन्य नगरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का खाका तैयार कर रहा है। इसके लिए रेलवे ने दक्षिण पूर्व जोन को पत्र भेज कर फीडबैक मांगा है। माना जा रहा है कि दक्षिण पूर्व जोन से रेलवे बोर्ड को स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा जाएगा। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद रांची व हटिया से महानगरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर आने पर हैदराबाद, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु आदि शहरों से झारखंड के कामगार लौट आए थे। इन्हें वहां से वापस लाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया था।

अब कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद कामगार वापस अपने काम पर लौट रहे हैं। इस वजह से रांची व हटिया से दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु आदि शहरों को जाने वाली ट्रेनों में प्रतिक्षा सूची चल रही है। रांची से मुंबई जाने वाली रांची एलटीटी स्पेशल ट्रेन में 23 जून को टूएस में 70 वेटिंग है। इसी तरह, स्लीपिंग क्लास में 183 वेटिंग है। यही हाल, अन्य ट्रेनों का है। वेटिंग लिस्ट खत्म करने के लिए रेलवे इन शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इस पर रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व जोन को पत्र लिख कर पूछा है कि किन रेल मंडलों को किस नगरों के लिए ट्रेनों की जरूरत है। इसका प्रस्ताव दक्षिण पूर्व जोन से जल्द ही भेजा जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.