तीसरे चरण में कुल 7016 मतदान केंद्रों में से 2014 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि तीसरे चऱण में 17 सीटों के लिए मतदान होना है। इस सिलसिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष औऱ पारदर्शी चुनाव कराने के लिए मतदान के दिन वेबकास्टिंग के जरिए चयनित मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जाएगी। इस चरण के चुनाव के लिए बनाए गए कुल 7016 मतदान केंद्रों में से 2014 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके अंतर्गत कोडरमा में 92, बरकट्ठा में 84, बरही में 95, मांडू में 79, हजारीबाग में 214, सिमरिया (एससी) में 105, बड़कागांव में 114, रामगढ़ में 109, धनवार में 79, गोमियां में 83, बेरमो में 131, ईचागढ़ में 39, सिल्ली में 112, खिजरी में 166, रांची में 151, हटिया में 204 औऱ कांके सीट के 157 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इन मतदान केंद्रों से होने वाली वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय और सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में बनाए गए वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष से होगी।
हटिया में सबसे ज्यादा 11 महिला संचालित मतदान केंद्र
मतदान में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए 17 विधानसभा सीटों के चुनाव में 44 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कोडरमा में 9, बरकट्ठा में 1, बरही में 2, मांडू में 1, हजारीबाग में 3, सिमरिया में 3, बड़कागांव में 0, रामगढ़ में 0, धनवार में 3, गोमियां में 0, बेरमो में 0, ईचागढ़ में 1, सिल्ली में 0, खिजरी में 0, रांची में 2,हटिया में 11 औऱ कांके सीट के आठ महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
कांके में सबसे ज्यादा 65 आदर्श मतदान केंद्र
तीसरे चरण के चुनाव को लेकर 329 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कोडरमा में 10, बरकट्ठा में 2, बरही में 3, मांडू में 2, हजारीबाग में 4, सिमरिया में 35,बड़कागांव में 13, रामगढ़ में 5, धनवार में 7, गोमियां में 15,बेरमो में 22, ईचागढ़ में 3, सिल्ली में 29, खिजरी में 43, रांची में 13, हटिया में 62 औऱ कांके सीट के लिए 65 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Comments are closed.