बिहार : तीसरे चरण में पांच सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी मतदान
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. सवेरे से ही लोगों में इसे लेकर ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है. पुरूष एवं महिलाओं की लम्बी -लम्बी कतारें मतदान के लिए देखी जा रही है. वोटिंग की शुरुआत् सवेरे सात बजे से ही शुरू है. लेकिन शाम तीन बजे तक बिहार की पांच सीटों के लिए लगभग 46 फीसदी लोग मतदान कर चुके हैं.
निर्वाचन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक झंझारपुर में 43 प्रतिशत, सुपौल में 45 प्रतिशत, अररिया में 47 प्रतिशत, मधेपुरा में 43 प्रतिशत, खगड़िया में 52 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले बिहार में दोपहर दो बजे तक मधेपुरा में 37 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं झंझारपुर में 39. 85 प्रतिशत, सुपौल में 41 प्रतिशत, खगड़िया में 43 प्रतिशत, अररिया में 42 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिहार में दोपहर दो बजे तक 40.57 प्रतिशत वोटिंग हो सकी थी.
एक बजे तक 33.85 फीसदी मत पड़े थे. झंझारपुर में 31.25 प्रतिशत, सुपौल में 33 प्रतिशत, अररिया में 39 प्रतिशत, मधेपुरा में 30 प्रतिशत, खगड़िया में 36 प्रतिशत वोट पड़े थे. इससे पहले 12 बजे तक बिहार के झंझारपुर में 23.75 प्रतिशत, सुपौल में 28.50 प्रतिशत, अररिया में 30.71 प्रतिशत, मधेपुरा में 25 प्रतिशत, खगड़िया में 26 प्रतिशत मतदान हो सका था.
सुबह 10 बजे तक झंझारपुर में 15.47 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि अररिया में 14.6 प्रतिशत मतदान, मधेपुरा में 14.00 प्रतिशत मतदान, खगड़िया में 12 प्रतिशत मतदान, सुपौल में 11.50 प्रतिशत मतदान हो सका था. 9 बजे तक बिहार में 9.35 फीसदी वोट डाले गए थे. तीसरे चरण के लिए बिहार में जिन पांचों सीटों पर वोटिंग हो रही है उन पर कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें मधेपुरा से वर्तमान सांसद पप्पू यादव, शरद यादव, सुपौल से रंजीत रंजन, अररिया से सरफराज आलम और खगड़िया से महमूद अली कैसर और मुकेश सहनी प्रमुख नाम हैं.
इन सभी क्षेत्रों की 9,076 पोलिंग बूथों पर मत डाले जा रहे हैं. मतदान सुचारू रूप से हो इसके लिए कुल 58, 700 मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त की गई है. चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का नंबर- 0612 2215978 और फैक्स 0612 2215611 है. वोटर लिस्ट में नाम खोजने के लिए निर्वाचन आयोग ने 1950 नंबर का हेल्पलाइन जारी किया है. इस पर डायल कर बूथ की जानकारी भी ली जा सकती है. सहरसा, पूर्णिया में हेलीकाप्टर, पटना में एयर एम्बुलेन्स के साथ साथ घुड़सवार, नाव से गश्ती समेत हर जगह सीपीएमएफ के जवान और जिला पुलिस बल के जवान की तैनाती की गई है.
हालांकि आपको बता दें कि कई जगहों पर लोग मतदान का बहिष्कार भी कर रहे हैं. वहीं कई बूथों पर इवीएम के खराब होने की भी सुचना मिली जिसे बाद में ठीक किया गया.इस कारण से कई मतदान केन्द्रों पर मतदान कुछ समय के बाद भी शुरू हुआ.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.