छठे चरण में 125 में से 43 उम्मीदवारों पर आपराधिक और 34 पर हैं गंभीर मुकदमे दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में पांच चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो चुका है. इस दौरान अगर एक दो मामलों को छोड़ दें तो कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई. लेकिन छठवें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 8 सीटों पर मतदान होनेवाला हैं जिसके लिए 12 मई को मतदान होगा. इसके लिए वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, महाराजगंज, सीवान, गोपालगंज, शिवहर और वैशाली में कुल 125 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लेकिन इसी बीच सभी के मन में यह सवाल भी उठने लगें कि कौन सी पार्टी के प्रत्याशी सबसे अधिक दागी और अमीर हैं.
एडीआर और बिहार इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में चुनाव लड़ रहे बीजेपी और जेडीयू के सभी उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनके अलावा बीएसपी के 7 में से 3, आरजेडी के 5 में से 3 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इस चरण में 44 उम्मीदवार करोड़पति हैं. छठे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार वाल्मीकिनगर से बीएसपी प्रत्याशी दीपक यादव हैं, उनकी कुल संपत्ति 56 करोड़ है.
दूसरे स्थान पर वैशाली से एलजेपी प्रत्याशी वीणा देवी हैं. इनकी कुल संपत्ति 33 करोड़ रुपए है. जबकि तीसरे स्थान पर शिवहर से बीजेपी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद रमा देवी हैं, इनकी कुल संपत्ति 32 करोड़ रुपए है. अगर सभी उम्मीदवारों की संपत्तियों का औसत निकाला जाए तो सभी प्रत्याशी करोड़पति हैं. इनकी औसत संपत्ति 2.66 करोड़ रुपए है.
वहीं अगर प्रत्याशियों के ऊपर मुकदमें की बात करें तो 125 में से 43 उम्मीदवारों पर आपराधिक और 34 पर गंभीर प्रवृत्ति के मुकदमे दर्ज हैं. उम्मीदवारों की शिक्षा की बात है तो 55 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच में है. 11 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता स्नातक है. गौरतलब है कि शिक्षित वर्ग का एक तपका लम्बे समय से यह माँग करता रहा है कि जनप्रतिनिधियों के लिए भी शिक्षा का न्यूनतम मापदंड होना चाहिए ताकी लोकतंत्र में और मजबूती आए और देश में अधिक विकास हो.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.