City Post Live
NEWS 24x7

अंतर्राष्ट्रीय : भारत को आंख दिखाने वाला, खुद जल रहा आतंकियों की आग में

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अंतर्राष्ट्रीय : भारत को आंख दिखाने वाला, खुद जल रहा आतंकियों की आग में

सिटी पोस्ट लाइव : भारत का चिर-प्रतिदवंदी एवं पड़ोसी राज्य पाकिस्तान एक बार फिर आतंकियों की आग में जल उठा. बताया जात है कि बुधवार देर शाम आतंकियों ने एक मस्जिद में बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया . यह विस्फोट पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चमन इलाके में स्थित एक मस्जिद में हुई. इस घटना में मस्जिद के इमाम सहित सात लोगों के घायल होने की सुचना है. यह घटना शाम के वक्त उस समय घटी जब नवाज अदा की जा रही थी. बलूचिस्तान प्रांत का यह चमन ईलाका, अफगानिस्तान के सीमा से सटा है. वही घटना के बाद घायलों को तुरंत पास के हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है.

पाकिस्तान के अखबार डॉन के हवाले से खबर है कि घायलों को जहां भर्ती किया गया है वहाँ आपात स्थिती घोषित कर दी गई है. पूरा इलाका इस धमाके से दहल चूका है. सोशल मीडिया में धमाके का वीडियो वायरल किया गया, जिसमें साफ़ पता चल रहा है कि मस्जिद को काफी नुकसान हुआ है. पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी आतंकवादी संगठन या समूह ने इस हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है.

हालांकि पकिस्तान के सुरक्षाकर्मियों एवं अधिकारियों ने ईद मिलाद-उन नबी के मौके पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थें. लेकिन पाकिस्तान जैसे आतंकवादियों के शरणस्थली में इस तरह के बम विस्फोट की घटना होना आम बात है. पाकिस्तान शुरू से ही आतंकवादियों को सरंक्षण देता आया है. भारत में उसने कई बेगुनाहों की जान आतंकवादियों से हमले करवाकर ली है . जैसे मुम्बई ब्लास्ट का मुख्य आरोपी दाउद ईब्राहीम भी पाकिस्तान के संरक्षण में ही रह रहा है.

कंधार विमान अपहरण का मुख्य आरोपी हाफिज सईद तो रोज पाकिस्तान से भारत के खिलाफ जहर उगलता है एवं आतंकियों का ट्रेनिंग कैम्प भी खुलेआम चलाता है. भारत ने कई बार इन आतंकियों के आकाओं के प्रत्यर्पण की मांग की है लेकिन पाकिस्तान इससे इंकार करता रहा है. भारत ने कई बार यह मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उठाया है. पाकिस्तान में कई आतंकवादी संगठन इस समय सक्रिय हैं एवं फल-फूल रहे हैं. जिनमे लश्करे तोयबा, जमात उल दाबा, हिजबुल मुजाहिदीन आदी प्रमुख हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.