ट्विटर पर चल रही अंतराक्षरी, राबडी के वीडियो के जवाब में जेडीयू ने लिखी कविता’
सिटी पोस्ट लाइवः सियासत में सोशल मीडिया का मंच भी अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमले करने का बड़ा नायाब हथियार है। खासकर ट्विटर के जरिए अक्सर राजनेता अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर रहते हैं। चुनावी मौसम है इसलिए राजनीतिक हमलों का अंदाज बदल गया है। ट्विटर पर अब अंतराक्षरी चल रही है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कल एक वीडियो पोस्ट किया जो लालू यादव पर आधारित है। गाने के बोल को लेकर जेडीयू ने अब राबड़ी और तेजस्वी पर निशाना साधा है और राबड़ी के वीडियो सांग के जवाब में एक कविता पोस्ट की है।
तेजस्वी जी, भ्रष्टाचार नहीं है कम
भ्रष्टाचार नहीं है कम
जेल जाने का नहीं जरा सा गम
घोटाले की आदत ना छूटेगी
आपका पाप ना होगा कमचारा वाले भ्रष्टाचारी का
कानून ने तोड़ा दंभ
साजिश के साथ किया था घपला
जनता ने तोड़ा जिसका अहं https://t.co/b4t8BibDOa— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) April 5, 2019
जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा-‘तेजस्वी जी, भ्रष्टाचार नहीं है कम, भ्रष्टाचार नहीं है कम, जेल जाने का नहीं जरा सा गम, घोटाले की आदत ना छूटेगी, आपका पाप न होगा कम, चारा वाले भ्रष्टाचारी का कानून तोड़ा दंभ, साजिश के साथ किया घपला, जनता तोड़ा जिसका अहं।’
संजय सिंह ने अपने दूसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि-‘ वह जो भ्रष्टाचार से नहीं रहा जुदा, सलाखें अब होंगी उससे नहीं जुदा, जन-जन में अब यह बात है, कोई नहीं भ्रष्टाचारी के साथ है, परिवार का गन्दा खेल रहा, उसी का प्रतिफल झेल रहा, बेजुबानों का हक जो मारोगे, सजा इस धरती पर हीं पाओगे।’.
Comments are closed.