पटना में फिर पोस्टर वार, राम और हनुमान के सहारे कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
सिटी पोस्ट लाइवः मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत से बिहार कांग्रेस में कम उत्साह नहीं है बल्कि जीत के जोश से लबरेज बिहार कांग्रेस ने अब बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है। पटना में एक बार फिर पोस्टर वाॅर शुरू हो गया है। राजधानी की सड़कों पर पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने यूपी के सीएम योगी पर हमला बोला है। राजधानी की सड़कों पर लगे पोस्टरों पर हनुमान जी की रोती हुई और भगवान राम से गले मिलती हुई तस्वीर लगाई गई है. जिस पर लिखा है कि श्निर्मल मन जन सो मोहि पावा। मोहि कपट छल छिद्र ना भावा। भेद लेन पठवा दससीसा। तबहुं न कछु भय हानि कपीसा।।
इसके अलावा इस पोस्टर में एक अलग कॉलम में लिखा है कि हनुमान जी रोते हुए प्रभु श्री राम से कह रहे हैं. प्रभु हमें दलित बताने वाले दुष्ट योगी को 5 राज्यों की ही तरह ही क्षमा मत कीजिए. इसके अलावा दूसरे पोस्टर में राहुल गांधी को बधाई दी गई है. लिखा गया है कि 2019 में धर्म और अधर्म की लड़ाई में छठी मईया सत्य और धर्म के प्रतीक राहुल गांधी जी को विजयी बनायें. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ जैसे देश के महत्वपूर्ण राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत है। छत्तीसगढ़ में तो बीजेपी को कांग्रेस ने बुरी तरह हराया है। जबकि मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर में बीजेपी को हार मिली है। जाहिर है इस जीत से उत्साहित कांग्रेस अब बीजेपी पर पहले के मुकाबले और आक्रामक है। चुनावी नतीजों में कांग्रेस को जनादेश मिला है जाहिर है कांग्रेस के सितारे अभी बुलंद हैं इसलिए पूरे जोशो-खरोश के साथ उसने अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला तेज कर दिया है।
Comments are closed.