City Post Live
NEWS 24x7

कुशेश्वरस्थान में पहले टीका फिर मतदान की व्यवस्था, आदर्श बूथ को बैलून से सजाया गया

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: आज तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दोनों खाली सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. लगातार मतदान केन्द्रों पर वोटर्स की सुबह से कतार लगी हुई है. इस बीच कुशेश्वरस्थान से खबर सामने आ रही है जहां, उपचुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों पर वैक्सीन लेने की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. दरअसल, कुशेश्वरस्थान में आदर्श बूथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरौली पर पहले वैक्सीन उसके बाद वोट की व्यवस्था की गयी है.

यहां जितने भी मतदाता वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं, उन्हें पहले तो वैक्सीन दी जा रही है, उसके बाद ही वोट डालने की अनुमति दी जा रही है. यहां लोग पहले टीका ले रहे हैं, फिर वोट डालने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, कुशेश्वरस्थान में वोटिंग को लेकर महिला मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वोटिंग के लिए भी उनकी लंबी कतार लगी है. वहीं, वोटिंग के लिए आयीं महिलाओं का कहना है कि, वे पहले वैक्सीन लेंगी, फिर वोट डालेंगी. महिलाएं वोट भी विकास के मुद्दे पर ही डालेंगी.

बता दें कि, इस दौरान बूथ को आकर्षक तरीके सजाया गया है. अन्य बूथों पर लोग धूप में खड़े होकर मतदान करते हैं जबकि यहां पर टेंट लगा है और बैलून से सजाया गया है. बता दें कि, यहां वोटिंग के दौरान एक पोलिंग एजेंट ने सुरक्षा गार्ड से वाद-विवाद भी शुरू हो गया था. जिसके बाद किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया. यह भी बता दें कि, तारापुर में 1 बजे तक 38.44% मतदान हुए हैं तो वहीं कुशेश्वरस्थान में 36.55 फीसदी तक मतदान हुए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.