City Post Live
NEWS 24x7

वाणिज्य, कला और विज्ञान तीनों में बेटियों ने बेटों को पछाड़ा.

बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर: पनीर बेचते हैं टॉपर आयुषी के पिता, मैट्रिक में किया था जिला टॉप

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. बिहार बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में एकबार फिर से लड़कियों ने बाजी मर ली है. वाणिज्य, कला और विज्ञान तीनों ही संकायों में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया है. तीनों संकाय की टॉपर बेटियां- विज्ञान वर्ग की आयुषी नंदन खगड़िया से, वाणिज्य संकाय की सौम्या शर्मा औरंगाबाद से और कला संकाय की मोहद्दिसे पूर्णिया जिले से हैं.

खगड़िया जिले की आयुषी नंदन ने 12वीं में साइंस से सूबे में टॉप किया है. आयुषी खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा हैं. आयुषी नंदन खगड़िया जिले के मानसी नगर पंचायत क्षेत्र के मटिहानी वार्ड नंबर-5 की रहने वाली है.इससे पहले, साल 2021 में आयुषी मैट्रिक की परीक्षा में सूबे में नौवां रैंक लाई थी. मैट्रिक में जिले की टॉपर रही थीं. आयुषी ने मैट्रिक यानी 10वीं की पढ़ाई जनता हाई स्कूल से की. आयुषी का सपना आईएएस अधिकारी बनना है.

आयुषी नंदन के पिता सर्वेश कुमार सुमन पेशे से किसान हैं और पनीर का कारोबार करते हैं. मां अमीषा कुमारी गृहिणी है.। आयुषी के माता-पिता बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं. वे आयुषी की सफलता का श्रेय उसकी मेहनत को देते हैं.बेटियों ने एकबार फिर ये साबित कर दिया है कि अगर मौका मिले तो वो भी किसी से कम नहीं हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.