City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कोरोना के मुफ्त टीके के वादे पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने टीकाकरण को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. शुक्रवार को केंद्र के मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शक्तिसिंह गोहिल  पूछा कि बिहार में किए गए कोरोनो वायरस बीमारी के खिलाफ मुफ्त टीका देने के चुनाव पूर्व वादे का क्या हुआ? कांग्रेस ने केंद्र से सवाल किया कि अब टीकों की खरीद की जिम्मेदारी राज्यों पर क्यों छोड़ दी गई है.गौरतलब है कि बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने लोगों से अपने खर्चे से टिका लेने की सलाह दी थी.उन्होंने कहा था कि जो लोग सक्षम हैं उन्हें टिका का भुगतान स्वेच्छा से कर देनी चाहिए.

कांग्रेसी नेता शक्तिसिंह गोहिल ने अपने एक ट्वीट में पूछा, “बिहार चुनाव में आपने (प्रधानमंत्री) और वित्त मंत्री ने घोषणा की थी कि मुफ्त टीका उपलब्ध होगा, क्या यह जुमला था?” उन्होंने यह भी पूछा कि आज आप राज्यों पर बोझ क्यों डाल रहे हैं? आप राज्यों पर अपने पाप का ठीकरा राज्यों पर क्यों फोड़ रहे हैं?गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करते हुए नागरिकों को मुफ्त में टीके उपलब्ध कराने का वादा किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल अक्टूबर में पटना में अन्य बातों के अलावा मुफ्त टीकाकरण का वादा करते हुए चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.