सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.अगर सावधानी अभी नहीं बरती गई तो ये बिस्फोटक रूप ले सकता है.बिहार में 24 घंटे में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. गुरूवार को राज्य में 497 और पटना में 178 मरीज मिले थे.शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 460 और पटना में 202 नए मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2660 और पटना में 1360 हो गई है. पटना के बाद सबसे अधिक एक्टिव मरीज भागलपुर में 211,गया में 109, मुजफ्फरपुर में 102, खगडिया में 100 और जहानाबाद में 57 में हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 415 मरीज ठीक हुए हैं. पटना एम्स में तीन और पीएमसीएच में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.राज्य में 106607 सैंपल की जांच की गई. राज्य की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.431 फीसदी जबकि पटना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.58 फीसदी हो गई है. राज्य की रिकवरी रेट 98.221 फीसदी है. ये सरकारी आंकड़े हैं.हकीकत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है.सरकार की चिंता बढ़ गई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमण की रोकथाम और ईलाज को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
Comments are closed.