कल 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट, फेल होने वाले छात्रों के लिए जरुरी जानकारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड की  मैट्रिक परीक्षा 2021 के नतीजे 5 अप्रैल को दोपहर तक जारी हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार  शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रिजल्ट जारी करेंगे. परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे. 10वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट और hindi.news18.com पर अपने रिजल्ट देख सकेंगे.

10वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को पास होने के लिए हर विषय में पास होने के लिए 30 फीसदी नंबर लाना जरूरी है. एक या दो विषय में कम नंबरों से फेल होने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड की ओर से ग्रेस अंक देकर पास कर दिया जाएगा. पिछली बार 10वीं की परीक्षा में बोर्ड की ओर से करीब 1,41,677 विद्यार्थियों को ग्रेस अंक देकर पास किए गए थे.

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कोई विद्यार्थी कंपल्सरी विषय में फेल होता है, तो उसे चुने गए अतिरिक्त विषय के नंबरों के जरिए पास किया जाएगा. वहीं विद्यार्थी को अंग्रेजी के विषय में पास होना जरूरी है. इसके अलावा विद्यार्थी को सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के प्रैक्टिल, लिखित और इंटरनल असेसमेंट में पास होना अनिवार्य है.iharboardonline.bihar.gov.in पर परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे.

Share This Article