City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : यास तूफ़ान का दिखा असर, बड़े-बड़े पेड़ उखड़कर गिरे जमीन पर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : यास चक्रवाती तूफान का असर पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है। बेगूसराय में भी लगातार सुबह से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। यास तुफान की वजह से छौड़ाही प्रखंड में कई जगहों पर सड़कों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए जिससे मालीपुर -दौलतपुर पथ में यातायात बाधित हो गया। साथ ही साथ पेड़ गिरने की वजह से विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में सड़क पर से पेड़ की टहनियों को काटकर हटा दिया गया जिससे कि परिचालन शुरू हो सका लेकिन विद्युत सेवाएं अभी भी ठप हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज हवा के साथ सड़कों पर पेड़ गिर गया जिससे यातायात बाधित हो गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया और यातायात चालू की गई हालांकि इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली विभाग को विद्युत आपूर्ति ठप होने की सूचना दी गई जिसके बाद भी विभाग से कर्मचारी पहुंचे और देख कर चले गए। जिले में अलग-अलग जगहों पर तेज हवा के साथ लगातार बारिश हो रही है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.