City Post Live
NEWS 24x7

आइएमडी का पूर्वानुमान, छठ से पहले दो बार बदलेगा मौसम.

सिट्रैंग तूफान का असर बिहार तक, 26 अक्‍टूबर बुधवार तक देखने को मिल सकता है इसका प्रभाव.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : सिट्रैंग चक्रवात से बिहार के मौसम में भी हल्‍का बदलाव होने के आसार हैं. इस तूफान का असर बिहार के कुछ हिस्‍सों में 26 अक्‍टूबर बुधवार तक देखने को मिल सकता है. कोलकाता के मौसम विज्ञान केंद्र से जारी क्षेत्रीय पूर्वानुमान में बताया गया है कि 29 अक्‍टूबर के बाद मौसम में फिर से हल्‍का बदलाव संभव है. उत्‍तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार के साथ ही दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़ि‍या आदि जिलों में कुछ स्‍थानों पर वर्षा हो सकती है.

तूफानों के नामकरण के लिए एक वैश्‍व‍िक व्‍यवस्‍था है. इसके तहत स्‍थानीय देश भविष्‍य में आने वाले तूफान और चक्रवात के लिए नामों की सूची पहले से ही तैयार कर लेते हैं. क्रम संख्‍या के आधार पर तूफान का नामकरण होता है. सिट्रैंग नाम वर्ष 2020 में ही चुन लिया गया था. सिट्रैंग थाईलैंड से हुआ नामकरण है.हिंद महासागर में उठने वाले तूफानों का नामकरण 13 देश मिलकर करते हैं. इनमें भारत के अलावा बांग्‍लादेश, ईरान, म्‍यांमार, ओमान, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, थाईलैंड, यूनाइटेड अरब अमीरात, यमन, मालदीव, कतर और सउदी अरब शामिल हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.