कोरोना की चपेट में IGIMS, अस्पताल को खाली करवाने की तैयारी शुरू.
पटना के वित्त विभाग का अधिकारी भी निकला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल होगा सेनिटाईज.
कोरोना की चपेट में IGIMS, अस्पताल को खाली करवाने की तैयारी शुरू.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में गैर-कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए आरक्षित एकमात्र अस्पताल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान केंद्र भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चूका है.पटना का IGIMS के स्टाफ लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. गुरुवार को भी IGIMS में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. IGIMS में गुरुवार को दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. पटना के मीठापुर और फाइनेस कॉलनी के रहने वाले दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
अस्पताल के कर्मियों के लगातार पॉजिटिव मिलने के बाद सभी वार्डों को खाली करवाने का फैसला प्रशासन ने लिया है.यहां से मरीज हटाए जाएंगे और उसके बाद अस्पताल की सफाई और सैनिटाइजेशन का काम शुरू होगा..गुरुवार को IGIMS अस्पताल के जो दो कर्मी पॉजिटिव मिले उनमे से एक रेडियोलॉजी विभाग का कर्मी है तो दूसरा एक कैसर पीड़ित अधिकारी है. पॉजिटिव कर्मी मीठापुर के पुरंदरपुर में रहता है और ये गेस्ट्रो विभाग में भर्ती छपरा के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था. इससे पहले उस मरीज से IGIMS की एक नर्स और एक सफाईकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं.
IGIMS में दो दूसरा मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसके बारे मे डॉक्टरों का कहना है कि वो वित्त या कृषि विभाग का अधिकारी है. IGIMS में अबतक 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. सिविल सर्जन का कहना है कि दोनों पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाके में बैरिकेटिंग का काम चालू किया जाएगा साथ ही कांन्टेक्ट ट्रेसिंग का भी काम शुरू कर दिया गया है.इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान केंद्र के कोरोना से संक्रमित होने के बाद गैर-कोरोना मरीजों की समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई है.
Comments are closed.