तेजस्वी का ट्वीटर बम ‘चंद सीटों के लिए अहंकार नहीं छोड़ा तो देश में कभी नहीं होंगे आम चुनाव’
सिटी पोस्ट लाइव : सिटी पोस्ट लाइव: महागठबंधन में सीटों का पेंच किस हद तक फंसा हुआ है उसकी वानगी आज देखने को मिली है. तेजस्वी यादव ने ट्यूटर बम फोड़ दिया है सहयोगी दलों पर चंद सीटों के लिए अहंकार नहीं छोड़ने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने कांग्रेस सहित अपने दूसरे सहयोगी यों को नसीहत दी है कि अगर आप चंद सीटों के लिए अपना अहंकार नहीं छोड़ेंगे तो देश में आम चुनाव कभी नहीं होंगे. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश में अभूतपूर्व संवैधानिक संकट है, अगर अबकी बार विपक्ष से कोई रणनीतिक चूक हुई देश में आम चुनाव होंगे या नहीं होंगे कोई नहीं जानता.
संविधान और देश पर अभूतपूर्व संकट है। अगर अबकी बार विपक्ष से कोई रणनीतिक चुक हुई तो फिर देश में आम चुनाव होंगे या नहीं, कोई नहीं जानता? अगर अपनी चंद सीटें बढ़ाने और सहयोगियों की घटाने के लिए अहंकार नहीं छोड़ा तो संविधान में आस्था रखने वाले न्यायप्रिय देशवासी माफ़ नहीं करेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 16, 2019
अपनी चंद सीटें बढ़ाने के लिए और सहयोगी यों को घटाने के लिए अहंकार नहीं छोड़ा तो न्याय प्रिय देशवासी कभी माफ नहीं करेंगे. वहीं तेजस्वी यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि भाजपाइयों से संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए 2015 के विधानसभा चुनाव में हमने सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष का पद भी उन्हीं को दिया. लेकिन दगाबाज और मौकापरस्त कुर्सी वादी सीएम ने सृजन घोटाला से बचने के लिए जनादेश का ही चीर हरण कर लिया. तेजस्वी यादव के इस ट्वीट के बाद महागठबंधन में भूचाल तय है क्योंकि इस बार उन्होंने अपने सहयोगियों को भी निशाने पर ले लिया है.
Comments are closed.